केजीएमयू की महिला डाक्टर इस बीमारी की चपेट में

0
730
Photo Source: Daily Express

लखनऊ। राजधानी में बृहस्पतिवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के महिला डाक्टर सहित छह लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद हड़कम्प मच गया। राजधानी में अब तक 37 से ज्यादा स्वाइन फ्लू पाजिटिव मरीज पाये जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को दवा दे ने के साथ ही परिजनों को जागरु क करने के साथ ही टेमी फ्लू दवा भी दे दिया है।

Advertisement

केजीएमयू के क्वीनमेरी अस्पताल के हास्टल में रहने वाली महिला डाक्टर को पिछले कई दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने खुद बुखार की दवा ली। आराम न मिलने पर खुद ए एच वन एनवन की जांच करायी। जहां पर पाजिटिव आने पर टेमी फ्लू की दवा का सेवन कर रही है। इसके अलावा एसजीपीजीआई परिसर में रहने वाली 26 वर्षीय महिला को स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया है। इस महिला को बुखार आने के बाद कमजोरी आैर कंपकपा रही थी। जांच के बाद दवा दे दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में हालत सामान्य है।

  • कैम्पस में रहने वाले 18 वर्षीय किशोर को भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया है।
  • इनके बड़े भाई को भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव आ चुका है आैर उनका इलाज चल रहा है।
  • कानपुर रोड निवासी 39 वर्षीय महिला को बुखार जुकाम की शिकायत बनी हुई थी।
  • इनके पिता को भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव आ चुका है। उ
  • नके इलाज के साथ अब इनका भी इलाज शुरू किया जा चुका है।
  • वही हरदोई रोड निवासी 44 वर्षीय को भी बुखार आ रहा था, इनके परिजनों ने भी जांच करायी तो स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया।
  • इनके पुत्र को स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया है। दोनों को दवा दे देने के बाद हालत सामान्य बनी हुई है।

सीएमओ डा. जीएस बाजपेई के अनुसार सभी मरीजों को टेमी फ्लू दवा दे दी गयी है आैर परिजनों को जागरूक कर दिया गया है।

Previous articleराजू श्रीवास्तव शाइन केमफ्लो के ब्रांड अम्बेस्डर
Next articleइंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय की ओटी में लगी आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here