लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्याकंन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा ए ग्रेड का प्रमाण पत्र दिया गया है। इसके प्रमाण पत्र मिलने के बाद केजीएमयू प्रशासन बेहद प्रसंन्न है। कुलपति प्रो. एमएल बी भट्ट का कहना है कि यह प्रमाण पत्र केजीएमयू प्रशासन तथा फैकल्टी सदस्य व मेडिकोज के कठिन परिश्रम से मिला है। इसके बाद केजीएमयू एक नये मुकाम पर पहुंच गया है।
कुलपति डा. भट्ट ने बताया कि पाठ्यक्रम में सुधार, विभिन्न संकायों का विकास, मेडिकोज को उन्मुख शिक्षा, मरीजों की सेवाओं का विस्तार आैर मरीजो ंकी देखभाल में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विशिष्टताओं आैर बुनियादों ढ़ाचा, रिसर्च के अलावा सामाजिक आउट रिच प्रोग्राम पर विशेष योगदान है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मूल्याकंन एवं प्रत्यायन परिषद एक स्वायत्त संस्थान है। यह विश्वविद्यालय अनुदान द्वारा गठित किया गया है। केजीएमयू टीम की समन्वयक प्रो. दिव्या मेहरोत्रा ने बताया कि यह प्रमाण पत्र एक मई 2022 तक मान्य होगा।