लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट पर लगे आरोपों की जांच अब सीबीआई अथवा किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की गई है। बताते है कुलपति के खिलाफ लगातार शिकायत को शासन ने गंभीरता से लिया है। विशेष सचिव ने चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। इसमें मामले पर विचार करते हुए जांच की दिशा में कार्रवाही करने के लिए कहा गया है।
बताते चले कि मऊ के ताजोपुर निवासी अश्वनी कुमार सिंह ने केजीएमयू क ुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के भ्रष्ट्राचार व अनियमिताओं की शिकायत शासन में की थी। इसमें उन पर भ्रष्टाचार सहित विभिन्न तरह केआरोप लगाए हैं। अब शिकायर्ता ने शासन से अनुरोध किया है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई अथवा किसी स्वतंत्र एज ेंसी से कराई जाए। बताते है कि कुलपति की लगातार मिल रही शिकायतों को शासन ने गंभीरता से लिया है। विशेष सचिव राजेश्वर त्रिपाठी ने इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। इसमें कहा हैकि पूरे मामले की जांच कराने की दिशा में उचित कार्यवाही करते हुए अवगत कराएं।
बताते चले कि मोहनलालगंज निवासी सचिन कुमार द्विवेदी ने कुछ दिन पहले केजीएमयू कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट के कार्यकाल से संबंधित विभिन्न मामलों की शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की थी। इसमें मनमानी तरीके से नियुक्ति से लेकर आर्थिक भ्रष्टाचार तक के आरोप लगाए गए थे। शासन ने डीजीएमई से मामले की पड़ताल कर आख्या देने का निर्देश दिया था। इसकेबाद शिकायतकर्ता ने लोक आयुक्त से भी पूरे मामले में शिकायत की। इस पर लोकायुक्त ने जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। दूसरी तरफ इसी मामले की जांच चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक डा. केके गुप्ता भी कर रहे हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.