Kgmu : मरीज के खाने में कीड़ा ,मचा बवाल

0
958

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मरीज के खाने की अव्यवस्था की एक बार फिर देखने को मिली है। मरीज के खाने में कीड़ा निकलने पर तीमारदार ने जम कर हंगामा मचाया। जानकारी के बाद केजीएमयू प्रशासन ने मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है।
केजीएमयू में रविवार को एक मरीज के भोजन से कीड़ा निकल आया। मरीज को डाइट में दाल, चावल, रोटी और पनीर की सब्जी दी गई थी। सब्जी में कीड़ा देख मरीज घबरा गया, तीमारदारों ने खाने में कीड़ा बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आनन-फानन में कर्मचारियों ने तीमारदारों को समझा कर दूसरी थाल लाकर दे दी, लेकिन तीमारदार खाना नहीं लिए। एक मरीज के खाने में कीड़ा देखकर कई अन्य मरीजों ने भी खाना खाने से मना कर दिया। तीमारदारों ने खाने में कीड़े की फोटो वायरल कर दी। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन हरकत में आया आैर तत्काल जांच कराने का आदेश दे दिया। इस बारे में केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर का कहना है कि भोजन की क्वालिटी बेहतर रहती है। केजीएमयू की कैंटीन द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। खाने में कीड़ा निकलने के मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Previous articleकिडनी रोग में यह हर्बल दवा हो सकती है कारगर
Next articleनेत्रहीन की जिंदगी में रोशनी के लिए जरूरी है नेत्रदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here