लखनऊ। चौक क्षेत्र में एसिड अटैक में किं ग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का एमबीबीएस द्वितीय वर्ष छात्र का बुरी तरह जख्मी हो गया। वह अपनी 22 वर्षीय मौसेरी बहन को एसिड अटैक से बचाने में जख्ती हुआ है। एसिड अटैक में मौसेरी बहन के चेहरा व दोनों बांह जल गयी है। जबकि एमबीबीएस छात्र की पीठ व दाहिनी बांह जल गयी है। इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों का इलाज प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉ. रवि कुमार सिंह एवम प्रो बृजेश मिश्रा की देख-रेख में चल रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार एसिड अटैक चौक स्टेडियम के पास बुधवार सुबह करीब आठ बजे हुआ है। बताया जाता है कि हमलावर ने एसिड से केजीएमयू एमबीबीएस छात्र की मौसेरी बहन पर हमला किया। मौसेरी बहन को बचाने के लिए वह छात्र तेजी से आगे आ गया,एसिड उसकी पीठ व दोनों बांह पर पड़ा, जहां पर जल गया। इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार एमबीबीएस छात्र दस प्रतिशत जला है। जब कि उसकी मौसेरी बहन जो कि नेशनल पीजी कॉलेज से बीबीए ग्रेजुएट है, वह पांच प्रतिशत जली है। डाक्टरों का कहना है कि लड़की के चेहरे पर अभी ड्रेसिंग कर दी गयी है। उसके चेहरे को कितना आैर कहां नुकसान पहुंचा है। अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर के अनुसार घटना के बाद दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहां प्लास्टिक सर्जरी विभाग की टीम के निगरानी में मरीजों का इलाज चल रहा है। दोनों की तबीयत स्थिर है। हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टर लगातार मरीजों की सेहत की निगरानी कर रहे हैं।