लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की आज हुई कार्यपरिषद की बैठक में दो एसोसिएट और 26 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को दे दी गई है। करीब चार माह पहले साक्षात्कार हुए के बाद परिणाम लटके हुए थे, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया गया था। आज हुई बैठक में इनको क्लीन चिट दे दी गयी।
इसमें एनेस्थिसिया विभाग में दो एसोसिएट प्रोफेसर और आठ असिस्टेंट प्रोफेसर को नयी तैनाती मिली है। इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी विभाग में दो नये असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात हुए है, जब कि रेडियोडायग्नोसिस विभाग में आठ असिस्टेंट प्रोफेसर तथा रेडियोथेरेपी में एक की नियुक्ति हुई है। जनरल सर्जरी मेंतीन तथा सर्जिकल गैस्ट्रोइंटोलॉजी में चार असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है।
इस विभाग में नयी नियुक्ति से लिवर प्रत्यारोपण के साथ लिवर के अन्य मरीजों को बेहतर इलाज दिये जाने में मदद मिलेगी। इसी प्रकार कार्यपरिषद की बैठक में तीन प्रोफेसरों की शिकायत से जुड़े मामलों को रखा गया। हालांकि अभी उसका निस्तारण नहीं करके विचारीधीन कर लिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.