लखनऊ। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के केजीएमयू की ईकाई ने चिकित्सक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मरीज का इलाज डाक्टर अपने स्तर पर हमेशा उच्चस्तरीय स्तर पर करता है। समारोह में डाक्टरों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की सभी निर्देशों का पालन करने के लिए मरीज कोशिश करता है। ऐसे में डाक्टर को भी मरीज व तीमारदारों की भावनाओं को ध्यान में रखकर इलाज करना चाहिए।
समारोह में विशिष्ट अतिथि मेडिकल विश्वविद्यालय के न्यूरोलाजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा ए एम कार एवं वरिष्ठ मनोचिकित्सक डा आर के ठुकराल थे। समारोह में मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने फैजाबाद के डा कृपाशंकर मिश्र एवं डा अनुप जायसवाल, सरदार पटेल डेंटल कालेज के डॉ लव भाटिया एवं डा शुभम यादव, आर एम एल संस्थान लखनऊ के डा. डी के चतुर्वेदी, लखनऊ के डॉ सुनील वर्मा, डॉ आर पी मौर्या आदि डाक्टरों को चिकित्सा भूषण सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय कांफ्रेंस नमोकॉन 2018-19 के प्रतीक चिन्ह एवं ध्येय वाक्य आरोग्येण अन्त्योदयः (आरोग्य से अंतिम व्यक्ति का उदय) का भी अनावरण किया गया। इस दौरान केजीएमयू के सभी वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं मेडिकोज उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन अवध प्रान्त के सचिव डॉ भूपेन्द्र सिंह ने किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.