लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने सात और आठ अप्रैल को फैकल्टी की बैठक बुला ली है । इस बैठक को लेकर सवाल उठने लगे है। पूरे प्रकरण की शिकायत सीएम व पीएमओ कार्यालय में की गयी है। सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने सात अप्रैल को क्लीनिकल डिपार्टमेंट के और आठ अप्रैल को नान क्लीनिकल डिपार्टमेंट के संकाय सदस्य की बैठक बुलाई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। यह बैठक कलाम सेंटर में आयोजित की जा रही है। आदेश जारी होते ही बैठक को लेकर सवाल उठाया जा रहे हैं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक को शिकायती पत्र भेजा गया है।
इसमें कहा गया है कि एक तरफ कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है, तो दूसरी तरफ संकाय सदस्यों की बैठक बुलायी जा रही है। बैठक में काफी लोग शामिल होंगे। इस मामले को लेकर ट्विटर और फेसबुक पर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस बारे में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि कलाम सेंटर के हाल में 650 लोगों के बैठने की जगह है। बैठक दो हिस्सों में होने से लोग दूर-दूर ही बैठ सकेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.