केजीएमयू में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नमन

0
624

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविधालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 116वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सा विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. सरोज चूड़ामणि, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो एसएनशंखवार, प्रति कुलपति प्रो मधुमति गोयल, कुलसचिव राजेश कुमार राय, वित्त अधिकारी मो. जमा, विभागाध्यक्ष, ट्रामा सर्जरी प्रो. संदीप तिवारी समेत अन्य वरिष्ठ केजीएमयू के मुख्य चिकित्सालय भवन स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो एसएन शंखवार ने कहा कि स्वच्छता को राष्ट्र के विकास की पहली सीढ़ी बताते हुए आमजन को स्वच्छता अभियान से जुड़ने और उसके द्वारा देशसेवा में भागीदार बनने की अपील की। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो जीपीसिंह, ट्रामा सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी, नेत्र रोग विभाग के डॉ. अरूण शर्मा समेत अन्य चिकित्सकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. सरोज चूड़ामणि ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को देश का अनमोल रत्न बताते हुए कहा कि आज पूरा विश्व इनके विचारों को अपनाकर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा ले रहा है। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेना चाहिए।

इस अवसर पर डीन, पैरामेडिकल साइंसेस डॉ. विनोद जैन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आदर्श व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए समाज को नई दिशा प्रदान किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन से प्रेरणा मिलती है कि उन्होंने कभी अपने मन में नकारात्मकता का प्रभाव नहीं आने दिया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतीन दिन बाद भी नही आ सकी जांच रिपोर्ट
Next articleस्वास्थ्य कैंप 253 ने कराया इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here