लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी अस्पताल के क्लीनिकल हेमेटोलॉजी विभाग में सोमवार को उस वक्त बवाल मच गया, जब मरीज को दाल में कीड़ा निकल गया। पहले को खाना आपूर्ति कर रहे लोग दाल में कीड़ा होने से इनकार ही कर रहे थे। जब कई लोगों ने मरीज के दाल में कीड़ा होने की पुष्टि की तो हंगामा कर रहे तीमारदार को डरा धमकाया गया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने मरीज के तीमारदार को समझा बुझा कर शांत करा दिया। केजीएमयू प्रशासन ने इस घटना की शिकायत पर जांच कराने के निर्देश दे दिये है।
हेमेटोलॉजी विभाग के वार्ड जी -4 में भर्ती हेमोफीलिया बीमारी से पीड़ित मरीज राजकुमार एक हफ्ते से भर्ती है।
आज शाम को जब वार्ड में खाना मरीजों को दिया जा रहा था उसी वक्त मरीज को दाल रोटी सब्जी दी गयी। वह खाना खा ही रहा था कि उसकी दाल में कीड़ा निकला, तो तीमारदार ने शिकायत की तो खाना बांट रहे लोगों ने फटकार लगायी कि कीड़ा गिर गया होगा, जब तीमारदार नाराज होने लगे तो तैनात गार्ड अभद्र व्यवहार करते हुए धमकाने लगा। इससे नाराज तीमारदारों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामा की जानकारी पाकर किचन प्रभारी व अन्य डाक्टर भी मौके पर पहुंच गये। उन सब ने तीमारदारों को शंात करा दिया आैर जांच कराने का आश्वासन दिया है।