KGMU में रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव

0
1256

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग का रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह डॉक्टर मेडिसिन विभाग के आइसोलेशन यूनिट में तैनात है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ सुधीर के अनुसार रेजिडेंट डॉक्टर ने आइसोलेशन यूनिट में एक संक्रमित मरीज का नमूना कलेक्ट किया था। इसके बाद इसमें लक्षण दिखाई देने पर जांच कराकर इलाज शुरू करा दिया गया है। इनके साथ ही यूनिट के अन्य 14 सदस्यों का भी जांच कराई गई सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Advertisement

डॉक्टर सुधीर ने बताया रेजिडेंट डॉक्टर में पॉजिटिव पाया गया है परंतु ऐसी कोई दिक्कत की बात नहीं लग रही है। उनका कहना है कि केजीएमयू में अब 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं । जबकि यूपी में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या 16 हो गई। बताया जाता है कि केजीएमयू टाक्स फोर्स आज शाम को एक विशेष बैठक करके अपने डॉक्टरों को सुरक्षित करने और विचार-विमर्श करेगी।

Previous articleकोरोना -भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट महंगा
Next articleकेजीएमयू में सभी की छुट्टी पर रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here