लखनऊ। विश्व एनेस्थिसिया दिवस पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्विज में एसजीपीजीआई की टीम ने बाजी मार ली। यहां के प्रणव व रोहित प्रथम, एएमयू के मोहित प्रकाश और सानिया परवीन द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह एसजीपीजीआई की श्रुति सोमानी और नायाब फरज़ाना तृतीय स्थान पर रहे।
एनेस्थिसिया विभाग के डा. तन्मय तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के प्रमुख मेडिकल कालेजों की टीम ने हिस्सा लिया। क्विज संचालन में डा. प्रेमराज का विशेष सहयोग रहा। कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट को पुरस्कृत करते हुए कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिताओं से जानकारी मिलने के साथ ही कुछ नया सीखने को मिलता है। कार्यक्रम में कुलपति के साथ प्रो जीपी सिंह, प्रो अनीता मलिक ने विजेताओँ को ट्राफी व मेडल प्रदान किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.