केजीएमयू में स्वाइन फ्लू ओपीडी शुरु   

0
1134
Photo Source: Daily Express

लखनऊ। बढ़ते स्वाइन फ्लू के मरीजों को देखते हुए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की न्यूओपीडी में स्वाइन फ्लू की ओपीडी शुरू कर दी गयी है। यह ओपीडी न्यू अोपीडी बिल्डिंग में छह दिन चलेगी। इसमें बाल रोग, रेसपेटरी विभाग, मेडिसिन के साथ कम्प्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। मरीजों की जांच भी केजीएमयू के वायरोलॉजी विभाग में करायी जाएगी आैर उनके भर्ती करने की सुविधा भी मौजूद होगी।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वाइन फ्लू ओपीडी शुरू कर दी गयी है। स्वाइन फ्लू ओपीडी के प्रभारी डा. डी हिमांशु को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी मरीज को स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलते है, तो वह ओपीडी में जाकर दिखा सकता है। ओपीडी में स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए इंचार्ज के करीब ही कमरा दिया गया है। ओपीडी में बच्चों से लेकर बड़ों तक इलाज मुहैया कराया जा सकेगा। यहां पर रेसपेटरी विभाग, बाल रोग व मेडिसिन विभाग के अलावा अन्य विशेषज्ञ भी मौजूद होंगे।

उन्होंने बताया कि अब तक बारह मरीज भर्ती कराये जा चुके है। मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डा. डी हिमांशु ने बताया कि ज्यादातर मरीज एलडीए व आशियाना क्षेत्र की कालोनियों में ज्यादा मिल रहे है।

Previous articleबीस आैर बढ़े स्वाइन फ्लू के मरीज 
Next articleबैरियाट्रिक सर्जरी में हासिल किया मुकाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here