केजीएमयू में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

0
761

लखनऊ। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इंडियन कैंसर सोसाइटी एवं कैंसर एड सोसाइटी के तत्वाधान में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दन्त संकाय के ओरल एंड मैक्सिलोफशिएल सर्जरी विभाग ने तम्बाकू से होने वाले संभावित खतरों और इससे जनित रोगों के प्रति सजग करने के लिए जन जागरूकता अभियान “जिजीविषा 2019” का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एम एल बी भट्ट ने किया। इस कार्यक्रम में प्रो रमाकांत भूतपूर्व विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग, केजीएमयू के कार्डियोथोरासिक वैस्कुलर सर्जन प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो. विभा सिंह ओरल एंड मैक्सिलोफशिएल विभाग ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर एक पोस्टर दीर्घा का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया और पोस्टर के माध्यम से तम्बाकू की विभीषिका को उधृत किया।

Advertisement

इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सचिव केजीएमयू के ओरल एंड मैक्सिलोफशिएल सर्जरी विभाग प्रो यू एस पाल कहा कि तम्बाकू के सेवन की प्रवृत्ति कम नहीं हो रही है। लगातार कैंसर के मरीज आ रहे है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग शुरुआती लक्षणों को नजर अंदाज कर देते है। अगर समय पर विशेषज्ञ डाक्टर से इलाज शुरू किया जाए तो किसी हद तक कैं सर पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में काफी मरीज ऐसे आते है जिनका मुंंह खुल नही पाता है आैर तब उन्हें पता चलता है कि कैंसर हो गया है। उन्होंने जागरूकता साझा किए और अधिक से अधिक कर्मचारियों को तम्बाकू निषेध के लिए प्रेरित किया। उधर केजीएमयू में पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग मे तम्बाकू निषेध केन्द्र का उद्घाटन कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के द्वारा किया गया, इस अवसर पर क.ेजी.एम.यू, दन्त संकाय के अधिष्ठाता प्रो. शादाब मोहम्मद भी उपस्थित रहे। इस केन्द्र द्वारा भविष्य में लोगो को निःशुल्क तम्बाकू निषेध हेतु परामर्श सुविधा विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।

इस कार्यक्रम का मुख्य उदद्ेश्य लोगो मे तम्बाकू छोड़ने हेतू जागरुकता व तम्बाकू से होने वाले मॅुह के प्री-कैंसर व कैंसर सम्बन्धित जानकारी बढ़ाने व लोगो को प्रदेश मे कैंसर के बढते हुऐ प्रसार के बारे मे चेतावनी प्रदान करना होगा व साथ ही तम्बाकू नियंत्रण सम्बन्धित जानकारी (एफ सी टी सी एवं कोटपा अधिनियम -2003) के बारे मे जागरुकता प्रदान करना भी होगा। यह कार्यक्रम भविष्य मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम को बल प्रदान करने का काम भी करेगा। इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के तत्वावधान में डा. विनोद जैन एवं डा. अतिन सिंघई के मार्गदर्शन में पैरामेडिकल विद्यार्थियों द्वारा एक जागरुकता रैली, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के सह अधिष्ठाता डॉ. अतिन सिंघई एवं नेत्र रोग विभाग के प्रो. एसकेभास्कर द्वारा पैरा मेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राओं को तम्बाकू उत्पाद का प्रयोग न करने एवं उसके प्रति कम से कम एक व्यक्ति को तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गयी। भाषण प्रतियोगिता में इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की द्वितीय वर्ष के छात्रा शिवानी वर्मा, आशीष चतुर्वेदी, मोहम्मद उबैद क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे एवं इसके साथ ही आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या श्रीवास्तव, चांदनी सैनी, शिवानी वर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रार्यक्रम के सफल आयोजन में डा. एस के भास्कर, श्रीमती दुर्गा गिरि, श्रीमती शिवानी, शालिनी दुबे, अभिषेक सिंह, वीनू, अभिषेक यादव, आयूष सोनकर एवं विकास मिश्रा का विशेष योगदान रहा। इस क्रार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा. अंकिता जौहरी ने किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसही पोषण बढ़ाता है प्रतिरोधक क्षमता
Next articleडॉक्टर के अच्छे व्यवहार से मरीज की आधी बीमारी ठीक हो जाती है- राज्यपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here