केजीएमयू में चल रही दीक्षांत समारोह की तैयारी

0
1189

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में तैयारी जोर शोर से चल रही है। रविवार को होने वाले दीक्षांत समारोह की शैक्षिक यात्रा का आज अभ्यास सैनिक बैंड की धुन पर कि या गया। मंच पर कार्यक्रम संचालन का भी रिहर्सल कुलपति प्रो. रविकांत के नेतृत्व में किया गया है। कनेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रविकांत ने भी भाग लिया।

Advertisement

यात्रा में मानद उपाधि दिये जाने वाले डाक्टरों की भूमिका में भी लोग थे –

केजीएमयू का दीक्षांत समारोह रविवार को कन्वेंशन सेंटर में मनाया जाएगा। दीक्षांत समारोह की शैक्षिक यात्रा का रिहर्सल आज विधिवत किया गया। सैनिक बैंड की धुन पर केजीएमयू के फैकल्टी सदस्यों की रिहर्सल यात्रा शुरुआत हुई। राज्यपाल की भूमिका में डा. समीर मिश्र थे। शैक्षिक यात्रा में मानद उपाधि दिये जाने वाले डाक्टरों की भूमिका में भी लोग थे। शैक्षिक यात्रा शुरू होकर हाल में पहुंची आैर उसके बाद सभी अपनी अपनी सीट पर बैठ गये। इसके बाद मंच पर कौन कहां पर बैठेगे।

इसके बाद हीवेट, चांसलर,विश्वविद्यालय सम्मान सहित अन्य मेडल लेने के लिए कौन किधर से आएंगा। इसका भी अभ्यास किया गया। दीक्षांत समारोह में इस बार ड्रेस कोड चेंज नहीं किया गया है। सभी डाक्टर, मेडिकोज अपनी परम्मपरागत गणवेश में ही रहेंगेा।

Previous articleस्वास्थ्य एवं सौंदर्य का अपडेट करेगी एआईसीबीएसीओएन
Next articleलोहिया संस्थान के न्यूरो सर्जन करेंगे ऑनकॉल ड्यूटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here