केजीएमयू :नाम किसी का मेडल किसी और को

0
666

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह तैयारी के साथ ही मेडल देने के नामों पर विवाद शुरु हो गया है। मेडल के नाम भेजने में विभाग की लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि पीडियाट्रिक्स विभाग के बेस्ट स्टूडेंट को ठाकुर उलफत सिंह गोल्ड मेडल दिया जाता है,जब कि विभाग की ओर से डॉ आशुतोष कपूर का नाम भेजा गया था। इस पर विभाग के ही डॉ वाइ किरण कुमार ने आपत्ति जता दी है, क्योंकि डॉ वाइ किरण के आशुतोष कुमार से ज्यादा अंक है। डॉ वाइ किरण की ओर से वीसी को भी पत्र लिखा गया, जिसमें इस पर आपत्ति दर्ज की गयी है। ऐसे में जांच के बाद केजीएमयू प्रशासन तत्काल बैकफुट पर आ गया। अब मेडल के नाम में परिवर्तन किया गया है और आशुतोष की जगह अब डॉ वाइ किरण को यह मेडल दिया जा रहा है।

Advertisement

बताया जाता है कि विभाग की पूर्व हेड डॉ. रश्मि की ओर से बेस्ट स्टूडेंट का नाम भेजा गया था। कुल अंकों में सर्वाधिक पाने वाले का नाम भेजा जाना चाहिए, लेकिन इंटरनल के आधार पर ही डॉ आशुतोष का नाम भेजा गया। मेडल सूची जब इस प्रकरण में परीक्षा विभाग की ओर से टॉपर्स की सूची देखी गयी, तो उसमें आशुतोष के अंक वाइ किरण से कम थे। उपकुलपति डॉ मधुमति गोयल ने बताया कि किसी गलतफहमी के चलते गलत नाम आ गया था, जिसे अब संशोधित कर दिया गया है। संबंधित छात्र को भी इसकी सूचना दे दी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleब्रेस्ट कैंसर के मरीज केजीएमयू में हो रहे ठीक
Next articleआरोप : समय पर इलाज न मिलने से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here