केजीएमयू में नौ कथित अनियमित नियुक्तियों की जांच शुरु

0
1402

लखनऊ। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुल सचिव को पत्र भेज कर मृतक आश्रित की नियुक्ति पर की जांच पर सवालिया निशान लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की आख्या मांग ली है। इसके अलावा इस प्रकरण पर जांच कर रहे जांच अधिकारी को नोटिस जारी करने स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वही केजीएमयू में अन्य कथित नौ अनियमित नियुक्तियों के प्रकरण में दो महीने की जांच प्रो. अब्बास मेहदी को करने के निर्देश दिये गये है।

Advertisement

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने कुल सचिव को पत्र भेजते हुए कहा है कि केजीएमयू में प्रधान सहायक के पद पर तैनात कर्मचारी की मृतक आश्रित नियुक्ति पर खामियां मिली है। जब कि केजीएमयू स्तर पर की गयी जांच को पारदर्शिता से नहीं करते हुए रिपोर्ट दे गयी है। मृतक आश्रित की नियुक्त के दौरान पत्रावलियों की जांच पड़ताल करने में भी लापरवाही बरती गयी है। पत्र में कहा गया है कि जांच अधिकारी डाक्टर ने अपचारी के तर्को को बहुत सहजता से लिया है आैर अपने स्तर से गहन पड़ताल नहीं की गयी है।

ऐसे में जांच अधिकारी को नोटिस जारी की जाए आैर स्पष्टीकरण मांगा जाए। इसके अलावा मृतक आश्रित प्रकरण में सख्ती से कार्रवाई करने के उपरांत जानकारी को अवगत कराया जाए। इसके अलावा केजीएमयू में विभिन्न पदों पर कथित अनियमित नियुक्ति की शिकायत मिली है। इसके लिए प्रो. अब्बास अली मेंहदी को जांच अधिकारी बना कर दो महीने में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। प्रमुख सचिव के इस पत्र के बाद केजीएमयू प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।

Previous articleकेजीएमयू कर्मचारियों ने परिनियमावली संसोधन की मांग उठायी
Next articleगोमतीनगर विस्तार में 3 मरीज सहित 6 में कोरोना संक्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here