लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अब अपना न्यूज लेटर निकालने जा रहा है। इस मासिक न्यूज लेटर में महीने भर केजीएमयू की उपलब्धियां आैर विभागों की गतिविधियां जारी की जाएगी। इस अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले न्यूज लेटर के एडिटर इन चीफ डा. विनोद जैन तथा एडिटर डा. दिव्य नारायण को बनाया गया है। यह ऑन लाइन होने के साथ ही प्रिंट में निकलेगा।
केजीएमयू के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. विनोद जैन बताते है कि केजीएमयू अपना न्यूज लेटर निकालने की तैयारी कर रहा है। इसके संरक्षक कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट रहेंगे। इस मासिक न्यूज लेटर में केजीएमयू की गतिविधियां, उपलब्धियां आैर अन्य जानकारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रिसर्च भी प्रकाशित किये जाएंगे। विभागों में हुए कार्यक्रम आैर अन्य जानकारी भी प्रकाशित होगी। विशेषज्ञ डाक्टरों के लेख को शामिल किया जाएगा। डा. जैन बताते है कि न्यूज लेटर जुलाई तक निकाले जाने की तैयारी है। न्यूज लेटर को अंग्रेजी में होगा।
यह ऑनलाइन व प्रिंट दोनों में प्रकाशित किया जाएगा। इसके सम्पादक डा. दिव्य नारायण को बनाया गया है। इसके अलावा सम्पादकीय मंडल में डा. अमिता पांडेय, डा. कुलरंजन, डा. कुमार शांतनु, डा. गीतिका नंदा तथा डा. तूलिका चंद्रा भी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.