लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं बफेलो, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क USA के मध्य आज को आपसी समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया गया। जिसके तहत दोनों संस्थानों के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं संकाय सदस्यों द्वारा एक दूसरे संस्थानों में जाकर शोध कार्यों को किया जा सकेगा। चिकित्सा के क्षेत्र में व्यापक शोध एवं दवाओं को समझने के लिए विविध आबादी का होना अति आवश्यक है। इस समझौते से दोनों संस्थाओं के शोधार्थियों को एक-दूसरे संस्थान में कार्य करने का अवसर मिलेगा जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयामों को जोड़ा जा सकेगा।
उपरोक्त समझौता प्रारंभ में 5 वर्षों के लिए किया जा रहा है जो भविष्य में आगे बढ़ता रहेगा। बफैलो स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जिसमें 30,000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है तथा करीब 5000 विद्यार्थी विभिन्न देशों से अध्ययन के लिए आते हैं। भारत से 1600 विद्यार्थी बफ़ेलो यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में अध्ययन कर रहे हैं। उपरोक्त समझौता पत्र किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्म भट्ट एवं प्रो. सतीश के त्रिपाठी, प्रेसिडेंट, यूनिवर्सिटी ऑफ बफेलो, स्टेट यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.