लखनऊ । ंिकंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद ने कुलसचिव को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश को वापस ले लिया जाए। यह सब कर्मचारी विगत लगभग 15 वर्षों से वर्तमान कोविड-19 महामारी काल तक चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं पूरे प्रदेश से आने वाले मरीजों की सेवा पूर्ण मनोयोग से करते आये हैं।
परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार का तर्क है कि जिस प्रकरण के सम्बन्ध में कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश निर्गत किये गये हैं, इसी तारतम्य में चिकित्सा विश्वविद्यालय के ही एक कर्मचारी का समान प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण समान प्रकरण में उक्त कर्मचारी पर कार्यवाही उचित प्रतीत नही होती है उसी तत्कम में समान प्रकरण से आच्छादित अन्य कर्मचारियों पर भी कार्यवाही करना न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है। कुलपति से अनुरोध किया है कि यह सब कर्मचारी विगत लगभग 15 वर्षों से वर्तमान कोविड-19 महामारी काल तक चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं पूरे प्रदेश से आने वाले मरीजों की सेवा पूर्ण मनोयोग से करते आये हैं, इसी क्रम में अनुरोध है कि जब तक उच्च न्यायालय में समान प्रकरण पर कार्यवाही विचाराधीन है, तब तक अन्य चार कर्मचारियों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही पर मानवीय आधार पर पुनर्विचार करते हुये सेवा में वापस ले लिया जाए।