लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने प्लेसमेंट सेल गठित की है। इसके तहत डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियन के छात्रों को पढ़ाई के बाद नौकरी भी देने में सहायता करेंगे। इसके लिए प्लेसमेंट सेल गठित कर दी गयी। इससे डॉक्टर व पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को नौकरी तलाशना आसान हो गया है।
अगर देखा जाए तो केजीएमयू में प्रत्येक वर्ष 250 एमबीबीएस की डिग्री लेकर मेडिकोज पास आउट हो रहे है। वही 70 बीडीएस भी पढ़ाई पूरी करके निकल रहे हैं। इसी प्रकार केजीएमयू में पीएचडी, बीएससी नर्सिंग, रेडियोथेरेपिस्ट व पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के छात्रों को भी डिग्री प्रदान की जा रही है। अभी तक इन छात्रों को नौकरी के लिए केजीएमयू प्रशासन कोई प्रयास नहीं करता था।
लेकिन अब प्लेसमेंट शुरू होने पर नौकरी मिल सकेगी। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले प्लेसमेंट सेल बनाई गयी है, जो जल्द ही काम शुरू करेगी। बड़ी कंपनियों और अस्पतालों से संपर्क किया जाएगा, ताकि योग्य छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल सके।