Kgmu: ट्रामा सेंटर के होल्डिंग एरिया में नहीं अब कैजुअल्टी में भर्ती होंगे मरीज

0
165

कोरोना काल में टीन शेड का बनाया गया था ट्रायज एरिया जहां भर्ती होते थे मरीज

Advertisement

भीषण गर्मी में एसी कूलर नहीं दूर कर था तपन

लखनऊ। कोराना काल में मरीजों की भर्ती के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर के ट्रॉयज (होल्डिंग) एरिया में अब मरीजों भर्ती नहीं होगी। भीषण गर्मी में ट्रायज एरिया की तपती टीन शेड में एसी व कूलर भी काम नहीं कर रहा है। ऐसे में अब मरीजों को सीधे पुरानी कैजुल्टी में भर्ती किए जाएंगा, जहां से मरीज के अनुसार संबंधित विभागों में इलाज के लिए भेजा जाएगा। मरीजों की सुविधा के लिए उन्हें अब कैजुल्टी में रखा जाएगा।

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर की पुरानी व्यवस्था के तहत कैजुल्टी में पहले सीधे मरीज भर्ती किए जाते थे। कोरोना काल में संक्रमण की रोकथाम के लिए ट्रॉमा सेंटर के सामने टिनशेड में ट्रायज एरिया बनाया गया था। भीषण गर्मी में टिनशेड का ट्रायज आजकल बुरी तरह तप रहा है। भर्ती मरीज बीमारी से ज्यादा गर्मी से बेहाल हैं। केजीएमयू प्रशासन ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए अब ट्रॉयज एरिया के बजाए सीधे कैजुल्टी में मरीज भर्ती करने के निर्देश दिये है।

जहां से अलग-अलग विभागों में मरीजों को भेजा जाएगा। ट्रायज एरिया में मरीजों की सुविधा के लिए एसी-कूलर लगाए गए थे, मगर टिनशेड में उनका असर नहीं दिख रहा है। ट्रॉमा प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी का कहना है कि मरीजों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है। अब कैजुल्टी से मरीज भर्ती होंगे।

Previous articlePGI में first time हारमोनिक स्केलपल से हुई वेस्कुलर ट्यूमर की सर्जरी
Next articleधूम्रपान करने वालों को इसका का खतरा 60% अधिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here