Kgmu : हे मां शारदे वर दे…बसंत उत्सव

0
812

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी लान प्रांगण में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ शारदालय में 110 वां माँ सरस्वती पूजन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर कुलपति सहित वरिष्ठ डाक्टरों ने मां सरस्वती का पूजन किया। समारोह में मेडिकोज सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टरों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में मुख्य आकर्षण मेडिकोज छात्रों की बनायी रंगोली थी। इसके अलावा अलग- अलग प्रकार के सेल्फी कार्नर तथा सभी का मन मोह रहे थे।

 

इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा. बिपिन पुरी ने माँ सरस्वती के पवन स्वरुप के दर्शन एवं पूजन कर उन्हें पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर कु लपति ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बसन्त पंचमी माँ सरस्वती की अराधना का पर्व है, जो हमें ज्ञान, सद्बुद्धि, विवेक और यश पदान करती हैं। इस अवसर पर कुलपति ने छात्र छात्राओं के कार्यो की प्रशंसा की एवं शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में सरस्वती पूजा के उपरांत यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चिकित्सक एवं एमबीबीएस के छात्र छात्राओं समेत विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पूरे प्रांगण को एमबीबीएस 2020 के मेडिकोज द्वारा एमबीबीएस 2019 के छात्र छात्राओं के सहयोग से रंग बिरंगी रंगोली से सजाया गया । कार्यक्रम का संयोजन फिजियोलॉजी प्रमुख प्रो. नरसिंह वर्मा द्वारा कराया गया ।

इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा , सीएमएस डा. एस एन शंखवार, प्रो. आर एन श्रीवास्तव , वरिष्ठ डा. शीतल वर्मा तथा कुलसचिव आशुतोष द्विवेदी एवं समस्त विभागाध्यक्ष व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Previous articleKgmu : कैसर के मरीजों को मिलेगी यह सुविधा
Next articleआज आप सुन रहे है… 89.6Mhz केजीएमयू कम्युनिटी रेडियो स्टेशन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here