लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। इस कारण सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड प्रतिबंध कम किये जा रहे है। लोहिया संस्थान व पीजीआई में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पंजीकरण व्यवस्था है। अब ऑफलाइन पंजीकरण पहले की तरह शुरू किया जा रहा है। वहीं केजीएमयू में नया आदेश जारी करते हुए पंजीकरण का समय सुबह आठ से 11 बजे तक कर दिया गया है। पहले यह समय नौ से 12 बजे तक था।
केजीएमयू की न्यू ओपीडी व ओल्ड ओपीडी ब्लाक में लगभग 40 विभागों का संचालन हो रहा है। इनमें प्रतिदिन लगभग तीन से चार हजार मरीज पहुंच रहे है। कोरोना संक्रमण काल से पहले ओपीडी में मरीजों की संख्या आठ से 10 हजार तक पहंुच रही थी। यहां ओपीडी में पंजीकरण की ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था है। अगर देखा जाए, तो वर्तमान में सुपर स्पेशियालिटी विभाग में प्रतिदिन 200 और सामान्य विभागों में 300 मरीजों को परामर्श दिया जाता है। डेंटल यूनिट में प्रतिदिन 300 मरीज देखे जा रहे है। सुपर स्पेशियालिटी विभाग में 80 नये और 120 फॉलोअप के मरीज देखे जा रहे हैं। इसी प्रकार सामान्य विभागों में 125 नये और 175 फॉलोअप मरीज देखे जा रहे हैं। केजीएमयू में नयी व्यवस्था के तहत फोन से भी पंजीकरण कराया जा सकता है। केजीएमयू में फोन पर भी 0522-2258880 पर ओपीडी के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।