लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक मरीजों को देखा जा सके।
राजधानी सहित विभिन्न जनपदों में कोरोना संक्रमण कम हो गया है। किसी जनपद में मरीजों की संख्या शून्य है और कहीं एक से दो मरीज ही सामने आ रहे हैं। ऐसे में केजीएमयू ने ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सुपर स्पेशियालिटी और सामान्य विभागों की ओपीडी में मरीजों के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। देखा गया है कि आम दिनों में यहां की ओपीडी में रोजाना आठ से 10 हजार मरीज आते हैं। कोरोना काल में ओपीडी मरीजों की संख्या निर्धारित कहां है कर दी गई है। अब हर दिन सुपरस्पेशियालिटी विभागों में 100 मरीज देखे जाएंगे। वहीं सामान्य विभागों में 200 मरीज देखे जाएंगे। अभी तक यह संख्या पहले 75 और 150 थी। केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। ओपीडी में दिखाने के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है।