लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लिवर की बीमारियों के इलाज के लिए अब सप्ताह भर ओपीडी का संचालन किया जाएगा। जहां पर विशेषज्ञ डाक्टर मरीजों को परामर्श देंगे। अभी तक गैस्ट्रोमेडिसिन विभाग की ओपीडी चार दिन संचालित की जा रही थी। अब ओपीडी सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी।
N
गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में लगभग 500 से ज्यादा मरीज पहुंचते है। सुबह से लम्बी लम्बी लाइन लग जाती है। ओपीडी पहले सप्ताह में दो दिन ओपीडी का संचालन किया जा रहा था। ओपीडी में मरीजों को दिखाने के लिए मरीजों की वेंटिग बनी रहती थी। इसके बाद ओपीडी सप्ताह में चार दिन संचालित की जाने लगी। फिर भी मरीज लगातार बढ़ ही रहे थे। कम नही हो रहे थे।
, केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन ने अब बांड के तहत विभाग में डाक्टरों की संख्या बढ़ने के बाद सप्ताह में छह दिन ओपीडी का संचालन किया जाएगा। बताते चले कि विभाग प्रमुख डा. सुमित रु गंटा की ओपीडी में नये पुराने मरीज मिला कर छह सौ तक पहुंच जाती है। डा. सुमित के निर्देशन में विभाग में वर्तमान में इंडोस्कोपी, क्लोनोस्कोप सहित अन्य लिवर सम्बधी जांच व इलाज किया जा रहा है। यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को बिस्तर खाली होने का इंतजार रहता है। ओपीडी के दिनों की संख्या बढ़ाने से गैर जनपदों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को राहत मिल जाएगी।