लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वद्यालय में जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. शैलेंद्र कुमार को पद सहित थोरेसिक सर्जरी विभाग जाना तय हो गया है। इसके बदले में थोरेसिक सर्जरी विभाग से सहायक आचार्य का एक पद जनरल सर्जरी विभाग में तबादला कर दिया गया है। इसके लिए विशेष सचिव देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा का आदेश सोमवार को केजीएमयू को मिल गया है।
केजीएमयू में डॉ. शैलेंद्र कुमार को थोरेसिक सर्जरी जाने की कवायद लंबे समय से चल रही थी। अब इसे हरी झंडी मिल गयी है। इसके लिए राज्यपाल के अनुमोदन के बाद इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
केजीएमयू में चर्चा है कि इस आदेश से केजीएमयू की ओर से जारी शिक्षक भर्ती के विज्ञापन पर इसका क्या असर पड़ता है। दोनों विभागों में पदों की अदला-बदली होने पर आरक्षण रोस्टर पर भी प्रभाव पड़ना बताया जा रहा है,जब कि आरक्षण के रोस्टर को लेकर पहले विवाद चल रहा है।
शासनादेश आने के बाद अब थोरेसिक सर्जरी के बजाय जनरल सर्जरी विभाग में नयी नियुक्ति की जाएगी। ऐसी दशा में आरक्षण रोस्टर एक बार फिर से बदलने जाने की संभावना बन गयी है। फिलहाल केजीएमयू प्रशासन ने इस प्रकरण में चुप्पी साधते हुए विधिक प्रावधानों पर बातचीत के बाद निर्णय करने की बात कही है।