लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी फेज़ 2 में कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी द्वारा “ पेशेंट डाईट किचेन ” का उद्घाटन किया गया । वर्षों से मरीजों का खाना शताब्दी फेस टू के अंतिम छोर पर बन रहा था। जहां पर फायर बिग्रेड अधिकारियों ने जांच के बाद उचित नही बताया था। उसके बाद भी सोलर सिस्टम का हवाला देते हुए भोजन वहीं पर बनाया जा रहा था। कई बार यहां के किचन में पेशेंट डाइट के नाम पर लापरवाही की शिकायत मिली, लेकिन इसे विभागीय लोगों ने नजरअंदाज करते रहें।
फिलहाल आज इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने कहा कि किचेन नीचे तल पर होने से मरीजो व उनके तीमारदारों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्राप्त करने में आसानी होगी तथा साफ़ सफाई व अग्नि से सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह किचेन स्थान उचित है । कुलपति ने आस पास के निरीक्षण के दौरान अधिक साफ़ सफाई एवं हरियाली का ध्यान रखने हेतु भी निर्देशित किया।
उक्त उदघाटन कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलपति प्रो 0 विनीत शर्मा , आशुतोष द्विवेदी , रजिस्ट्रार , सी ० एम ० एस ० , प्रो ० एस ० एन ० शंखवार , प्रो 0 परवेज , प्रो 0 कीर्ति श्रीवास्तव , एवं डा 0 डी . हिमांशु किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उपस्थित रहे ।