लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सर्जरी विभाग के बरामदे का छत का प्लास्टर गिरने वहां पर अफरा- तफरी मच गयी। जमीन में लेटे- बैठे मरीज तीमारदार भागने लगे। इस दौरान प्लास्टर गिरने से वहां पर लेटे दो मरीज घायल हो गये। दोनों मरीजों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। डाक्टरों के अनुसार मरीजों को ज्यादा चोट नहीं लगी है।
शुक्रवार को बरामदे में मरीज व उनके तीमारदार बैठे थे। यहां पर एक मरीज डाक्टर को रिपोर्ट दिखाने के लिए आया था। वह तबियत ज्यादा खराब होने के कारण ओपीडी के बजाय सीधे विभाग में आ गया। दूसरे परिचित मरीज के वार्ड में भर्ती होने की वजह से वह हालचाल लेने चला गया। वह बरामदे के पास बैठकर आपस में अन्य तीमारदारों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। काफी संख्या में बरामदे में मरीज व तीमारदार काफी संख्या में लेटे बैठे थे। वहां पर भगदड़ मच गयी, मौके पर प्लास्टर गिरने से मौजूद श्यामू व असगर अली घायल हो गए।
अन्य तीमारदारों ने भाग कर विभाग मेंं मौजूद रेजीडेंटों को घायलों की जानकारी दी। इस पर दोनों घायलों को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया गया। डाक्टरों का कहना था कि चोटें हल्की- फु ल्की चोटे आयी थी। इस संबंध में मीडिया प्रभारी डा. सुधीर सिंह ने कहा कि मरीज के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। फिर भी काम कराने वाले ठेकेदार को निर्देश दिया जाएगा कि जब वहां पर कोई तीमारदार या मरीज हो निर्माण कार्य में सावधानी बरती जाये।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.