लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में लापरवाह प्रबधंन के कारण अव्यवस्था चरम पर है।व्यवस्था को दुरु स्त करने के लिए तैनात सुरक्षागार्ड बेलगाम है। कहीं भी किसी को रोक कर पास मांगना आैर गेट पर बंद कर दुत्कार तीमारदारों को भगा देना आम बात है।
ट्रामा सेंटर में प्रभारी से लेकर चिकित्सा अधीक्षक तक व्यवस्था को चाक चौंबद करने के लिए तैनात किये गये है, परन्तु यहां पर मात्र एक घंटे ही एक दो जिम्मेदारी अधिकारी आते है। उसके बाद पीआरओ व ईएमओ के हवाले ट्रामा सेंटर हो जाता है। तैनात सुरक्षा गार्ड किसी फ्लोर पर अचानक तीमारदारों को भगाने लगते है आैर कभी भी मेनगेट बंद कर अंदर आने के लिए लाइन लगाये तीमारदारों से पास हाथ में लेकर खड़े रहने का निर्देश देते है। अगर किसी गंभीर मरीज के तीमारदार दवा लेने बाहर गया तो अंदर आने के लिए सुरक्षागार्ड से फरियाद करना पड़ता है। अगर तीमारदार ने कुछ बोल दिया तो धक्का देकर पीछे कर देते है। दूरदराज से तीमारदार इलाज कराने के लिए जानवरों जैसा बर्ताव सह लेते है। यहां पर महिला सुरक्षागार्ड भी महिला तीमारदार की ऐसी तलाशी लेती है कि गुनाह करने जा रही हो।
अगर किसी तीमारदार ने अंदर शिकायत कर दी तो बुलाने पर तीमारदार से कहा जाता है कि पहचानों आैर नेम प्लेट नही लगाये होने के कारण सुरक्षागार्ड मना कर देता हैकि वह वहां पर नहीं था। जब कि केजीएमयू के चीफ प्राक्टर डा.आरए एस कु शवाहा ने कुछ महीने पहले पीआरओ की पिटायी पर सुरक्षागार्डो को नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिये थे। फिर भी कोई सुरक्षा गार्ड नेम प्लेट नही लगाता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.