kgmu : नियुक्त हुई 450 नर्सिंग ऑफ़िसर्स का स्वागत एवं सम्मान समारोह

0
547

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लोक सेवा चयन आयोग प्रयागराज से नियुक्त हुई लगभग 450 नर्सिंग ऑफ़िसर्स का स्वागत एवं सम्मान समारोह किया गया। समारोह केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ थे। इसके अलावा डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लैम्प लाइटिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के उपरांत शुरू किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि विजय कुमार बन्धु राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओपीएस एवं प्रदेश अध्यक्ष अटेवा,नीरज पति त्रिपाठी मंत्री अटेवा अन्य अतिथियों में सीमा शुक्ला नर्सिंग अध्यक्ष एशोसियेशन पी जीआई, सुजान सिंह मंत्री पी जी आई, अमित शर्मा अध्यक्ष आर एम एल आई, अनिल गोयल अध्यक्ष रिम्स सैफई , सत्येंद्र चौधरी मंत्री रिम्स सैफई, मनजीत कौर अध्यक्ष आर एन एस केजीएमयू, सत्येंद्र कुमार मंत्री केजीएमयू सभी लोगों ने आज लोक सेवा चयन आयोग प्रयागराज से नियुक्ति नर्सिंग आफिसर को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और सभी को अपने कार्य क्षेत्र में तन मन से मरीजों की सेवा हेतु प्रेरित किया। प्रदीप गंगवार संरक्षक केजीएमयू नर्सेज़ एसोसिएशन ने भी सभी को सभी के बारे में संगठन के बारे में अवगत कराया उक्त अवसर पर इन्होंने बताया कि आप सभी के नियुक्ति के लिए लगभग 10 वर्षों से संगठन द्वारा कई कई बार आन्दोलन किया फिर कहीं जाकर आप सभी की नियुक्ति हो सकी।
विजय बन्धु ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सभी को एक जुट रहने के साथ साथ संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाया जाएगा आप सभी से उम्मीद है कि अटेवा का साथ देंगे तो 110ऽ आपको भी पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ मिलेगा।
अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ ने कहा कि आप लोगों कि नियुक्ति पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। सभी की नियुक्ति जैसे चाहता था कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की भांति लोक सेवा आयोग,प्रयागराज से हो वो हुयी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती का हाल सभी देखा कि किस तरह से सरकार की भी छवि धूमिल करने का काम किया गया, जिस कम्पनी से परीक्षा कारवाई गई। जिसमें काफी अनियमितता से पारी गईं थी।अन्त में सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
के एन ए की अध्यक्ष श्रीमती यदुनंदिनी एवं महामंत्री जितेंद्र उपाध्याय ने सभी मेहमानों एवं नव नियुक्त नर्सिंग ऑफ़िसरों को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रदीप गंगवार के नेतृत्व में यदुनंदिनी , जितेंद्र ,सुनील कुशवाहा, भगवान दास , हेमंत , सुनील चौहान , मर्सी, विभा , अमिता, ज्योति , नरेंद्र , दीपेन्द्र , लोकेश ,नीलम ,चेतना , कंचन , अमरेन्द्र ,महबूब , दिलीप , हरेराम, लाल बहादुर, नफ़ीस, लीडिया , प्रियंका , पवन गर्ग आदि सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसरों द्वारा संपन्न कराया गया।किया गया। समारोह केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ थे। इसके अलावा डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लैम्प लाइटिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

 

 

 

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के उपरांत शुरू किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि विजय कुमार बन्धु राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओपीएस एवं प्रदेश अध्यक्ष अटेवा,नीरज पति त्रिपाठी मंत्री अटेवा अन्य अतिथियों में सीमा शुक्ला नर्सिंग अध्यक्ष एशोसियेशन पी जीआई, सुजान सिंह मंत्री पी जी आई, अमित शर्मा अध्यक्ष आर एम एल आई, अनिल गोयल अध्यक्ष रिम्स सैफई , सत्येंद्र चौधरी मंत्री रिम्स सैफई, मनजीत कौर अध्यक्ष आर एन एस केजीएमयू, सत्येंद्र कुमार मंत्री केजीएमयू सभी लोगों ने आज लोक सेवा चयन आयोग प्रयागराज से नियुक्ति नर्सिंग आफिसर को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और सभी को अपने कार्य क्षेत्र में तन मन से मरीजों की सेवा हेतु प्रेरित किया। प्रदीप गंगवार संरक्षक केजीएमयू नर्सेज़ एसोसिएशन ने भी सभी को सभी के बारे में संगठन के बारे में अवगत कराया उक्त अवसर पर इन्होंने बताया कि आप सभी के नियुक्ति के लिए लगभग 10 वर्षों से संगठन द्वारा कई कई बार आन्दोलन किया फिर कहीं जाकर आप सभी की नियुक्ति हो सकी।
विजय बन्धु ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सभी को एक जुट रहने के साथ साथ संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाया जाएगा आप सभी से उम्मीद है कि अटेवा का साथ देंगे तो 110ऽ आपको भी पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

 

 

 

 

अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ ने कहा कि आप लोगों कि नियुक्ति पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। सभी की नियुक्ति जैसे चाहता था कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की भांति लोक सेवा आयोग,प्रयागराज से हो वो हुयी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती का हाल सभी देखा कि किस तरह से सरकार की भी छवि धूमिल करने का काम किया गया, जिस कम्पनी से परीक्षा कारवाई गई। जिसमें काफी अनियमितता से पारी गईं थी।अन्त में सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
के एन ए की अध्यक्ष श्रीमती यदुनंदिनी एवं महामंत्री जितेंद्र उपाध्याय ने सभी मेहमानों एवं नव नियुक्त नर्सिंग ऑफ़िसरों को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रदीप गंगवार के नेतृत्व में यदुनंदिनी , जितेंद्र ,सुनील कुशवाहा, भगवान दास , हेमंत , सुनील चौहान , मर्सी, विभा , अमिता, ज्योति , नरेंद्र , दीपेन्द्र , लोकेश ,नीलम ,चेतना , कंचन , अमरेन्द्र ,महबूब , दिलीप , हरेराम, लाल बहादुर, नफ़ीस, लीडिया , प्रियंका , पवन गर्ग आदि सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसरों द्वारा संपन्न कराया गया।

Previous articleसावधान : 35 फ़ीसदी बच्चे फैटी लिवर की चपेट में, हो सकती है गंभीर बीमारी
Next articleअगर 15 वर्ष तक लग गई मोबाइल की लत, दिमाग में हो सकता है यह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here