लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लॉरी कार्डियोलॉजी विभाग में मरीज की मौत पर रेजीडेंट डाक्टरों के साथ मारपीट की घटना होने पर सभी रेजीडेंट डाक्टरों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। रेजीडेंट डाक्टरों का कहना है कि वह इलाज में अपनी तरफ से कोई कोताही नहीं बरतते है। इसके बाद भी तीमारदारों के द्वारा हंगामा व मारपीट के उनके साथ ही होती है। हालांकि केजीएमयू प्रशासन ने रेजीडेंट डाक्टरों के आक्रोश भांपते हुए आज से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद करने की तैयारी शुरू कर दी है।
केजीएमयू की लॉरी कार्डियोलॉजी में मारपीट की घटना के बाद रेजीडेंट डाक्टरों ने इमरजेंसी व्यवस्था को ठप कर दिया था। इसके बाद केजीएमयू के सभी रेजीडेंट डाक्टर आक्रोशित हो गये। खास कर ट्रामा सेंटर में तैनात रेजीडेंट डाक्टर आक्रोशित थे कि उनका कहना था कि ट्रामा सेंटर में आये दिन तीमारदार बवाल किया करते है। उनके साथ अभद्रता करना आम बात हो गयी है। गंभीर हालत में मरीज को लेकर आते है आैर जल्द ही बिना जांच के इलाज शुरू कराना चाहते है। ऐसे में बिना जांच के इलाज सम्भव नहीं हो सकता है।
कई बार केजीएमयू प्रशासन से ठोस कदम उठाने के लिए अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन पुलिस बल तैनाती का आश्वासन देकर बात को टाल दिया जाता है। रेजीडेंट डाक्टरों का आरोप है कि मरीज के साथ तीमारदार काफी संख्या में अंदर चले आते है, जबकि एक या दो तीमारदारों को अंदर आना चाहिए। भीड़ को रोकने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। रेजीडेंट डाक्टरों का कहना है कि सीनियर डाक्टर मौके पर मिलते नही है आैर वही निशाना बन जाते है। बताया जाता है कि जल्द ही रेजीडेंट डाक्टर बैठक करके अपनी सुरक्षा को लेकर चर्चा करेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.