Kgmu : रेप्सोडी 2021 में दिखा डाक्टरों और मेडिकोज की प्रतिभा का जलवा

0
986

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सोमवार को डाक्टरों व मेडिकोज का सांस्कृतिक कार्यक्रम रेप्सोडी 2021 शुरू हो गया। जटिल बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर मेडिकोज आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मस्त दिखे। तीन दिनों तक चलने वाले रेप्सोडी 2021 कार्यक्रम में सीनियर डॉक्टर और मेडिकोज ने गायन से लेकर डांस तक अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अटल बिहारी कन्वेशन सेंटर में चल रहा है।

सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन केजीएमयू कुलपति प्रो. विपिन पुरी ने किया। सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम ताज महल का टेंडर, काफी विद गार्जियन ऑफ जार्जियन काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा वरिष्ठ डाक्टरों ने फिल्मी गीतों पर शंमा बांध दिया। डा. राजेश वर्मा के गीत बदन पर सितारें लपटें हुए …. पर जम कर मेडिकोज व डाक्टर थिरकें। कार्यक्रम में डा. विनोद जैन, डा. राकेश दीक्षित, ज्योति सिन्हां आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा कुलपति ने एक गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा ड¬ूट डांस,लम्बा डम्पा, नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किया। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि तीन दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फैशन शो, कवि सम्मेलन, पेटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। इसमें एमबीबीएस व बीडीएस के मेडिकोज भाग लेंगे आैर कार्यक्रम का संचालन भी यही करेंगे।

 

 

Previous articleग्लोबल अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ.समीर त्रिपाठी
Next articleKgmu :BDS छात्रा ने इस कारण किया आत्महत्या का प्रयास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here