लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एमबीबीएस व नर्सिंग विभाग की परीक्षाओं व सभी कक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी डाक्टर, रेजिडेंट आैर कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यही नहीं ओपीडी में पंजीकरण का समय घटाकर 11 बजे कर दिया गया है।
रेजीडेंट डाक्टर कोरोना पाजिटिव आने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने आनन-फानन में दो अप्रैल तक सभी कक्षाओं व परीक्षा को निरस्त कर दिया है।
इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि डाक्टर, रेजीडेंट व कर्मचारियों को अवकाश लेने पर रोक लगा दी गयी है। कहा गया है कि सभी विभाग के डाक्टर, कर्मचारी, रेजीडेंट ,नर्सिंग स्टाफ अलर्ट रहे। कभी भी आपातकाल में आवश्यकता अनुसार ड¬ूटी पर काल करके बुलाया जा सकता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.