लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के बिजली के मेन लाइन में गड़बड़ी होने के कारण पैथालॉजी विभाग, माइक्रोलॉजी विभाग, एसपी हास्टल, कु लपति आवास व कार्यालय सहित गांधी वार्ड में बिजली पानी का संकट बना रहा। बिजली की आपूर्ति करीब दो बजे के बाद बहाल हो पायी। तब तक मरीज जांच न होने पर परेशान रहे आैर कार्यालय में बैठे अधिकारी एसी न चलने से गर्मी से बेहाल हो गये।
बताते चले कि कुड़ियाघाट से आने वाली बिजली की मेनलाइन में बीतीरात तकनीकी कारण गड़बड़ी हो गयी। बताते है कि वहां पर आज सुबह चार बजे की घटना के कारण के जीएमयू की बिजली संकट बन गया। बताते है कि केजीएमयू के पूरे परिसर में बिजली अापूर्ति दो अलग- अलग मेन लाइनों से की जाती है। इसमें कुड़ियाघाट से आने वाली मेनलाइट में केजीएमयू के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है। सुबह से बिजली नहीं होने कारण पैथालॉजी विभाग, माइक्रोलॉजी विभाग, एसपी हास्टल, कु लपति आवास व कार्यालय सहित गांधी वार्ड में बिजली पानी का चरामरा गयी।
पैथालॉजी व माइक्रोलॉजी विभाग में ब्लड व अन्य महत्वपूर्ण जांचे होती है। यहां पर बिजली संकट होने के कारण दो बजे तक जांच नहीं हो सकी, जिसके कारण मरीज व तीमारदार दोनों ही परेशान हो गये। इसके अलावा कुलपति व कुल सचिव कार्याल में बिजली नहीं आने से पंखे ही चलते रहे। एसी में बैठने वाले अधिकारी परेशान हो गये। इसी प्रकार एसपी छात्रावास में सुबह से बिजली न आने के कारण पानी का संकट भी गहरा गया। छात्रावास के मेडिकोज पानी के लिए बेहाल हो गये। इसी प्रकार गांधी वार्ड काफी क्षेत्र बिजली न आने के कारण प्रभावित रहा ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.