लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस)पद तैनाती पर मंगलवार को विराम लग गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी प्रो.बीके ओझा को दी गई है। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने यह आदेश जारी किया है। इससे पहले प्रो. बीके ओझा केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
््् प्रो (डॉ.) बीके ओझा को डॉ. एसएन शंखवार के स्थान पर तैनात किया गया है। फिलहाल डॉ.एसएन शंखवार को प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें कुछ दिन पूर्व ही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ( IMS-BHU) का निदेशक नियुक्त किया गया है। डॉ.एसएन शंखवार के जाने के बाद सीएमएस का स्थान रिक्त हुआ था।
प्रो.बीके ओझा इससे पहले शताब्दी अस्पताल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इतना ही नहीं वह केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी है।
उधर केजीएमयू प्रशासन ने प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के प्रो. सौम्येंद्र विक्रम सिंह को डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया गया है।