लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) व अस्पताल प्रशासन प्रबंधन विभाग के प्रमुख डॉ. यूबी मिश्र ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। डॉ. मिश्र का केजीएमयू में शनिवार को आखिरी वर्किग डे होगा। अगर देखा जाए तो केजीएमयू प्रशासन अपने यहां के डाक्टरों के पलायन को रोक नही पा रहा है।
केजीएमयू 4000 बिस्तर होने के बाद एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल कहलाने का श्रेय हासिल कर चुका हैं। यहां के अनुसार 550 फैकल्टी के पद हैं आैर 450 से ज्यादा डॉक्टर मौजूद हैं, लेकिन हाल के ही वर्षो में विशेषज्ञ डाक्टरों का पलायन जारी है। लगभग सभी महत्वपूर्ण विभागों से विशेषज्ञ छोड़ कर जा चुके है। नेफ्रोलॉजी से गये डाक्टर के जाने के बाद अभी तक कोई नया डाक्टर तैनात ही हो पाया है।
इसी कई विभाग के है, जहां से डाक्टरों के जाने पर मरीजों के इलाज पर प्रभाव पड़ रहा है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि अस्पताल प्रशासन प्रबंधन विभाग को भी कुछ वर्षो पहले ही शुरू किया गया। इस विभाग प्रमुख डा. यूबी मिश्रा को मिला कर कुल तीन डॉक्टर थे। इसमें विभागाध्यक्ष पद पर डॉ. यूबी मिश्रा के इस्तीफा के बाद मात्र दो डाक्टर शेष बचे है। डा. मिश्रा का इस्तीफा केजीएमयू प्रशासन ने मंजूर कर लिया है। जब कि यह भी बताया जाता है कि डा. मिश्रा के रिटायरमेंट में कुछ ही महीने शेष बचे थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.