के जीएमयू कार्यपरिषद की बैठक
लखनऊ। बिना अनुमति विदेश की सैर पर जाना किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुछ डॉक्टरों पर कार्रवाई हो सकती है। बताया जाता है कि आय से अधिक सम्पति के मामले में पहले से डाक्टरों की जांच चल रही है। अब केजीएमयू प्रशासन भी शिकंजा कस सकती है। केजीएमयू कार्यपरिषद ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ चार्जशीट को मंजूरी दे दी है। अब संबंधित डॉक्टर को चार्जशीट सौंपने के बाद जवाब-तलब किया जाएगा। संतोषजनक जवाब न होने पर कठोर कार्रवाई हो सकती है। वहीं एक अन्य विभाग के डॉक्टर पर प्राइवेट प्रैक्टिस की शिकायत पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इन डॉक्टर के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने की अनुमति कार्यपरिषद ने दी है।
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यपरिषद की बैठक हुई। कार्यपरिषद में एक डॉक्टर की शिकायत को रखा गया। आरोप हैं कि केजीएमयू से अनुमति लिए बगैर ही आरोपी डॉक्टर अमेरिका चले गए। इसे केजीएमयू प्रशासन ने अनुशासनहीनता माना है। इन डाक्टर की ईडी आय से अधिक सम्पत्ति प्रकरण की पहले से जांच कर रही है। केजीएमयू प्रशासन ने कमेटी गठित कर आरोपों की जांच करायी है। कमेटी की रिपोर्ट कार्यपरिषद में प्रस्तुत की गयी। कार्यपरिषद ने बैठक में डाक्टर की चार्ज शीट को मंजूरी दे दी है। यह चार्जशीट आरोपी डॉक्टर को सौंपी जाएगी। उसके बाद डाक्टर के जवाब के आधार पर केजीएमयू प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा।
इसके अलावा प्राइवेट प्रैक्टिस की शिकायत पर एक अन्य डॉक्टर पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। शिकायत के आधार पर जांच करायी गयी। जांच रिपोर्ट को कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया। कार्यपरिषद के सदस्यों ने रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट तैयार करने की अनुमति दे दी है, जिसे बाद में आरोपी डॉक्टर को देकर जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की होगी।