Kgmu : उम्मीद पर खरा उतरेंगे नए संकाय सदस्य

0
869

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में टीचर एसोसियेशन द्वारा नये संकाय सदस्यों का स्वागत किया गया। कलाम सेंटर में नए संकाय सदस्यों का स्वागत करते हुए कुलपति ने कहा कि यह संस्थान 100 से अधिक वर्षों से उत्तर भारत में चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आप सभी से विश्वविद्यालय को बहुत आशाएं हैं। विश्वास है कि आप उन्हें पूरा करेंगे। इस अवसर पर डांसिंग और गीत-संगीत का प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया।

टीचर एसोसियेशन के प्रेसिडेंट डा. के. के. सिंह ने कहा कि इस समय टीचर एसोसियेशन की प्राथमिकताओं में जितने भी हमारे अध्यापक सेवानिवृत्त हो चके हैं, उनकी सुविधाओं को हमें उच्चीकृत करना है। प्राथमिकता है कि उनको विश्वविद्यालय से मिलने वाली मेडिसिन एवं उनके चिकित्सा व्ययपूर्ति को सुगम किया जा सके। यदि कोई टीचर चिकित्सा विश्वविद्यालय आने में असमर्थ है, तो उसके लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही उन्हें आवश्यकता पड़ने पर घर पर ही चिकित्सा प्रदान कर सके। इन्ही सब पहलुओं पर टीचर एसोसियेशन विचार कर रहा है।

 

 

इसके अतिरिक्त सभी टीचर आपस में सामंजस्य बैठाये तथा आपस में सौहार्द की भावना को उत्पन्न करने के लिए टीचर एसोसियेशन द्वारा मुख्य रूप से सभी त्योहारों को मनाया जायेगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। समय समय पर टीचर एसोसियेशन द्वारा टीचर्स की मीटिंग आयोजित की जाएँगी। टीचर एसोसियेशन द्वारा आगामी कुछ दिनों में टीचर्स के लिए लांज बनाने की भी योजना है।
इस अवसर पर टीचर एसोसियेशन के सचिव डा. संतोष कुमार द्वारा समस्त नयी फैकल्टी का स्वागत किया गया। टीचर एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष डा. भाष्कर की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इस आयोजन में कई संकाय सदस्यों द्वारा डांसिंग , सिंगिंग एवं इंस्ट्रुमेंटल सिंगिंग की प्रस्तुति की गयी |
इस कार्यक्रम में टीचर एसोसियेशन के समस्त पदाधिकारी तथा कई संकाय सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे |

Previous articleबालू अड्डा पर डायरिया नहीं फैला है हैजा, जांच में पुष्टि
Next articleहार्ट अटैक में सीपीआर से बच सकती है ज़िन्दगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here