लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वद्यालय (केजीएमयू) और सिडनी मेडिकल स्कूल के बीच हुए आपसी समझौते के तहत दोनों संस्थाओं के छात्र-छात्रायें स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत एक-दूसरे संस्थान में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करते है। इसी क्रम में केजीएमयू के एमबीबीएस के फाइनल ईयर के ध्रुव कपूर और एमबीबीएस तीसरे वर्ष की छात्रा वैलेना नारंग सिडनी मेडिकल स्कूल में क्लीनिकल इलेक्टिव प्रोग्राम के तहत प्रथम बार सिडनी मेडिकल स्कूल जा रहे हैं। इन दोनों छात्रों के आने जाने के टिकट रहने और बीमा आदि की व्यवस्था सिडनी विश्वविद्यालय द्वारा की गयी हैं।
इसके लिये दोनो छात्रों को 4000 आस्ट्रेलियन डालर की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। ध्रुव कपूर 7 अगस्त से 3 सितम्बर 2017 तक एवं वैलेना नारंग 4 सितबंर 2017 से 02 अक्टूबर 2017 तक सिडनी मेडिकल स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। चिकित्सा विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम के इंचार्ज प्रो. मनीष बाजपेई है।