लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नये निर्देश के अनुसार अब गरीब मरीजों के शव घर पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए वेलफेयर सोसाइटी वाहन के खर्चा उठाने के लिए कहा है। इस नये निर्णय अतिनिर्धन लोगों को शव ले जाने में दिक्कत कम हो जाएगी। केजीएमयू में सैकड़ों गरीब मरीजों का बीपीएल, असाध्य रोग, सीएम-पीएम फंड से इलाज किया जाता है। वहीं काफी संख्या में विपन्न श्रेणी से उपचार मुहैया कराया जाता है। यह रोगी बेहद गरीब होते हैं। इसमें काफी संख्या में ऐसे मरीज होते है, जिनके पास इलाज के लिए दवाओं तो दूर मौत होने पर शव घर तक ले जाना नामुमकिन हो जाता है। परिजन पैसे के अभाव में घंटों शव लेकर केजीएमयू में ही बैठे रहते हैं।
रिश्तेदार व लोगों से मदद की गुहार लगाते रहते है। केजीएमयू प्रशासन ने अब इन गरीब मरीजों का शव वाहन से घर भेजने का फैसला किया है। ट्रॉमा सेंटर के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि गरीबों के लिए शव वाहन उपलब्ध कराने के लिए निर्णय हो गया है। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार ट्रामा सेंटर में छह से सात ऐसे मरीजों की मौत होती है, जो कि शव ले जाने स्थिति में नहीं होते है। गरीबी की श्रेणी इलाज कर रहे डॉक्टर तय करेगा। उसकी संस्तुति पर शव को वाहन से घर भेजने की सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.