Kgmu: इंटर हॉस्टल फुटबॉल टूर्नामेंट यह टीम रही विजयी

0
695

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के S.P.Ground में एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा इंटर हास्टल फ़ुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पिछले तीन दिनों से चले आ रहे ।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 08 टीमें छात्रों की, 06 टीमें छात्राओं की एवं 02 टीमें संकाय सदस्यों की रही।

आज शनिवार को वी एल एवं महामाया और एस. पी टीम प्रथम एवं एसपी टीम द्वितीय के बीच में फ़ाइनल मैच खेला गया |

फ़ाइनल में विजयी टीम के नाम इस प्रकार है :-
विजयी टीम (छात्र)
सरदार पटेल छात्रावास टीम 2
बेस्ट फारवर्ड – ज़ीरा
बेस्ट डिफेंडर- रोहित

रनर टीम (छात्र)
सरदार पटेल छात्रावास टीम 1
बेस्ट फारवर्ड – एलेक्स मैथ्यू
बेस्ट डिफेंडर- हर्ष कटारिया

विजयी टीम (छात्रा)
विजय लक्ष्मी छात्रावास
बेस्ट प्लेयर- मोहाना

रनर टीम (छात्रा)
महामाया छात्रावास
बेस्ट प्लेयर- उमंग

 

इंटर हास्टल फ़ुटबाल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि केजीएमयू के कुलपति ले.जन.(डॉ) बिपिन पुरी रहे, जिनके द्वारा टीम एवं खिलाडियों को पुरुस्कृत एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।

विजेता और उप विजेता दोनों टीमों के कप्तानों को ट्राफी दी गयी।
उक्त फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन डा राकेश दीवान और डॉ अंजनी पाठक एथलेटिक एसोसिएशन,केजीएमयू द्वारा डॉ ए पी टिक्कू के मार्गदर्शन में किया गया।
आयोजन में चीफ प्रॉक्टर डॉ क्षितिज श्रीवास्तव और डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर डॉ आर एन श्रीवास्तव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Previous articleइस कारण सेप्सिस विश्व में तीसरी सबसे ज्यादा मौतों का कारण
Next articleDengu से एक मौत,12 नये मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here