KGMU की नर्सेज समर्पण, त्याग की मिसाल:डा. शंखवार

0
1311

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू द्धारा माडर्न नर्सिग की जनक फ़्लोरेंस नाइटिंगल का 202वॉं जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह उप नर्सिंग अधीक्षिका कार्यालय पर मनाया गया । समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन शंखवार थे।

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एन शंखवार व सहायक नर्सिंग अधीक्षिका पैन्जी जॉन जी द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण के साथ की गयी। सभी को फ़्लोरेंस नाइटिंगल शपथ दिलाकर उनके आदर्शो पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। डॉ शंखवार ने सभी को नर्सेज़ दिवस की बधाई देकर उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा मरीज़ों के प्रति आपकी सेवा भावना से केजीएमयू का सम्मान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। संस्थान को आप पर गर्व है, कोरोना काल में आपके द्वारा किये गये कार्यों से पूरा देश परिचित है, नर्सिंग अधीक्षिका पैन्जी जॉन ने नर्सिंग सेवा भावना को प्रभु यीशु का आदेश मानते हुए सभी को इसके लिए प्रेरित किया। राजकीय नर्सेस संघ की अध्यक्ष मंजीत कौर द्धारा लेडी विथ द लैम्प के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनकी सेवा और संघर्षों के बारे मे बताया गया। संघ की कोषाध्यक्ष रेनू पटेल ने नर्सेज हित में संगठन द्धारा किये जा रहे कार्यों व प्रयासों के बारे मे चर्चा की गयी,एवं एकजुट रहकर जन सेवा करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।

 

 

 

अंत में कार्यक्रम का समापन राजकीय नर्सेज संघ के सचिव सत्येन्द्र कुमार द्धारा कोविड19# के कठिन दौर मे नर्सेज योद्धाओं की सराहना करते हुये की गयी। सत्येन्द्र ने नर्सेज को फ्रन्टलाइन कोरोना वारियर्स के रूप मे परिभाषित करते हुये ,उनके किये जा रहे त्याग,व समर्पण पर आभार व्यक्त करते हुये उन्हें *धरती की एंज़ल* कहकर सम्बोधित किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पतालों में नर्सेज़ की कमी के कारण उनपर पड़ रहे काम के अतिरिक्त बोझ पर चिंता जताई गई। सत्येन्द्र कुमार द्वारा प्रदेश सरकार से निवेदन किया गया कि वह भी नर्सेज के सम्मान मे उनके पद नाम परिवर्तन,ख़ाली पदों पर शीघ्र भर्ती, व पदोन्नति आदि माँगो पर जल्द निर्णय लेकर शासनादेश लागू कराये,जिससे इस कठिन दौर मे नर्सेज का मनोबल ऊँचा रहे,
कार्यक्रम में सभी नर्सिंग अधीक्षिका, सिस्टर्स,स्टाफ़ नर्स, स्टूडेंट नर्सेज़ व कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Previous articleऐसी कार्रवाई नहीं होने देंगे ,जो कर्मचारियों के हितों के विपरीत हो:उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
Next articleउपमुख्यमंत्री ने लाखों रुपए की एक्सपायर्ड दवा पकड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here