केजीएमयू टीचर्स एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष प्रो के के सिंह

0
754

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की टीचर्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में जनरल सेक्रेटरी पद को छोड़कर शेष पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया है। जनरल सेक्रेटरी पद के लिए एक माह के अंदर मतदान कराया जायेगा।
रिटर्निंग ऑफीसर्स डॉ आरएएस कुशवाहा और डॉ संतोष कुमार द्वारा आज 13 मार्च को जारी सूचना के अनुसार जिन पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है, उनमें एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो के के सिंह को चुना गया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष मेडिकल के 2 पदों पर प्रो जेडी रावत व प्रो मनोज कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है, जबकि उपाध्यक्ष डेंटल के पद पर प्रो पवित्र रस्तोगी को निर्वाचित किया गया है। इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव मेडिकल के 4 पदों पर प्रो वाणी गुप्ता, डॉ शिउली, डॉ शैलेंद्र सिंह व डॉ पंकज सिंह को, तथा संयुक्त सचिव डेंटल के दो पदों पर डा. कमलेश्वर सिंह व डॉ अमिय अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया है। कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ भास्कर अग्रवाल तथा संयुक्त कोषाध्यक्ष मेडिकल के पद पर डॉ संगीता कुमारी व संयुक्त कोषाध्यक्ष डेंटल के पद पर डॉ अरुणेश कुमार तिवारी निर्वाचित घोषित हुए हैं।

इसके अतिरिक्त एडिटर पद पर डॉ अजय कुमार वर्मा, सचिव सांस्कृतिक डॉ अजय कुमार पटवा तथा सेक्रेटरी सोशल आउटरीच डॉ शीतल वर्मा निर्वाचित हुई हैं।

Previous articleएडवांस्ड ओवरियन कैंसर की मरीज सर्जरी के चार साल बाद कैंसरमुक्त
Next articleकाला नमक चावल कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम :योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here