लखनऊ। अवैध खनन के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति आज अपनी बीमारी का बहाना नहीं बना पाए। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने आज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंचकर गायत्री प्रजापति से गहन पूछताछ की। इस पूछताछ के लिए उन्हें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के समीप एक अलग कमरे में बुलाकर अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय की इस पूछताछ से गायत्री प्रजापति के होश फाख्ता हो गए हैं। फिलहाल पूछताछ करने आई टीम ने उन्हें किन बीमारियों का इलाज किया जा रहा है और यह इलाज के डॉक्टरों की टीम कर रही है इसकी जानकारी के साथ ही उन्हें वर्तमान स्थिति में क्या दिक्कत है और क्या इलाज चल रहा है इसकी जानकारी भी अधिकारियों की टीम ने की है।
बताते चलें करीब डेढ़ महीना पहले गायत्री प्रजापति को केजीएमयू के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर के अनुसार उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों के पैनल में आर्थो, कार्डियक, फिजीशियन और यूरोलॉजी के डॉ शामिल है। डॉक्टरों की मानें तो उन्हें किडनी डिजीज बताई जाती है इसके साथ ही पैरों में दर्द और डायबिटीज की दिक्कत बनी हुई है। यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती चल रहे गायत्री प्रजापति से पूछताछ के बाद बताया जाता है कि केजीएमयू में इलाज करने वाले डॉक्टरों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.