लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी फेस वन के समीप स्थित रेन बसेरा क्वारंटाइन सेंटर में कर्मचारियों नेे खाने में कीड़ा निकलने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का आरोप है कि आए दिन खाने की दिक्कत होती रहती है उसमें चला रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।
Advertisement
क्वारंटाइन सेंटर में आज दोपहर के खाने में कर्मचारियों ने कीड़ा निकलने पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। सभी कर्मचारियों ने उसके लिखित हस्ताक्षर शिकायत केजीएमयू प्रशासन से की है। उनका कहना है कि अगर शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।