न्यूज। कोरोना संक्रमण के नेटवर्क को तोड़ने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिला प्रशासन ने खांसी जुकाम और श्वांस संबंधी रोग की दवा लेने वालों का नाम पता दर्ज करने का आदेश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिया है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि लाकडाउन की अवधि तक मेडिकल स्टोर्स पर बुखार,खांसी, जुखा और सांस लेने में तकलीफ की दवा खरीदने वाले लोगों का नाम,पता और मोबाइल नम्बर दर्ज किये जायेंगे। उन्होने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक को इसकी सूचना प्रति दिन शाम तक औषधि निरीक्षक को उपलब्ध कराना होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले संचालकों पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की जायेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.