लखनऊ – कई दिनों की बासी मिठाई खाने से एक ही परिवार के दो मासूम समेत अन्य छह लोग रविवार को बीमार हो गये। बताते है कि मिठाई खाने के बाद पेट में दर्द और उल्टियां शुरु हो गयी। बीमार होने के बाद पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अन्य लोगों ने मिठाई की दुकान पर जाकर जमकर हंगामा मचाया। हंगामा के बाद दुकान संचालक ने सारी मिठाई नष्ट कर दी। फूड प्वाइजनिंग की चपेट आये परिवार के सदस्यों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दो मासूमों की हालत गंभीरहै। एक मासूम को परिजनों ने आईसीयू में भर्ती कराया है।
मौलवी गंज के हाता सुलेमाकदर निवासी केसर जहां के परिजनों ने अमीनाबाद के चर्चित मिष्ठान भंडार से रविवार कलाकंद मिठाई खरीदी थी। घर पहुंच कर परिजनों ने मिठाई कलाकंद बहुत शौक से खायी। मिठाई खाने के बाद कुछ देर में बच्चों को पेट दर्द व उल्टी होने लगी। नानी केसरजहां की भी तबियत तेजी से बिगड़ने लगी।परिजनों ने तत्काल केसरजहां, फैजल, फैशल, हमजा, शब्बीर, नफीसा और शायमा को निकटम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें फैजल और एक अन्य की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। इस मामले में बीमारों के परिजन ने आरोप लगाया कि अमीनाबाद की मिष्ठान भंडार की कई दिन की बासी मिठाई खाने से उनके परिजन बीमार हो गए।
जब इसकी शिकायत दुकान पर की गई तो पहले तो संचालक ने मानने से मना किया। परिजनों ने प्रशासन पर भी मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। इस बारे में देर रात तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.