किडनी की सर्जरी के बाद पेले का स्वास्थ्य सुधार

0
696

न्यूज। ब्रााजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले गुर्दे का आपरेशन सफल है। वह ऑपरेशन के बाद धीरे-धीरे स्थस्थ हो रहे हैं। चिकित्सकों ने शनिवार को बताया कि पेले के गुर्दे में पथरी को निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

Advertisement

ब्रााजील के 78 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी पेले दो अप्रैल को फ्रांस में एक कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़ गए थे, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उल्लेखनीय है कि पेले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। पेले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 1363 मैचों में 1281 गोल किए हैं। पेले को फुटबॉल इतिहास का महानतम खिलाड़ी माना जाता है। हाल के समय में पेले स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleरामनवमी पर सरयू नदी में डुबकी लगा की पूजा अर्चना
Next articleरोबोटिक सर्जरी हो या लेप्रोस्कोपी शुरुआती लक्षणों में कैंसर का है इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here