KGMU के 33 लघु प्रशिक्षण वीडियो देंगे कोविड-19 का ज्ञान

0
998

 

Advertisement

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल संकाय के अधिष्ठाता प्रो. विनोद जैन ने केजीएमयू कुलपति को चिकित्सा सेतु के लिए कोविड -19 के 33 लघु प्रशिक्षण वीडियो इंगलिश वर्जन दिये। यह वीडियो गैर हिंदी भाषी राज्यों के स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य लोगों के लिए उपयोगी होगा। यह वीडियो डा. विनोद जैन की टीम राघवेंद्र, वीनू दुबे, शालिनी गुप्ता के सहयोग से बनाये गये है। यह वीडियो केजीएमयू की वेवसाइट पर भी अपलोड कराने के लिए कुलपति ने निर्देशित किया है।
डा. विनोद जैन ने बताया कि यह 33 वीडियो कुल दो घंटे छह मिनट इक्तालिस सेकें ड के है। इन सभी को तैयार करने में लगभग बीस दिन लगे है। उन्होंने बताया कि वीडियों में पीपीई किट उतारने, पहनने का सही तरीका, सैंपल लेने का सही तरीका, लेबलिंग एवं स्थानान्तरण के अलावा आैजारों एवं स्टेथोस्कोप की सफाई के अलावा कोंिवड-19 मृतक शरीर का निस्तारण आदि की जानकारी दी गयी है। डा. जैन ने बताया कि चिकित्सा सेतु एप के हिन्दी भाषा का लोकार्पण पहले ही मुख्यमंत्री तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों तथा जनसामान्य के लिए किया जा चुका है। इस अवसर पर कुलपति लेफ्टिनेट जनरल विपिन पुरी ने कहा कि केजीएमयू में तैयार यह 33 लघु प्रशिक्षण वीडियो इंगलिश वर्जन वीडियो स्वास्थ्य कर्मियों व जनसामान्य के लिए बहुत उपयोगी होंगे।

Previous articleCorona infection से डाक्टर की मौत
Next articleफार्मासिस्टो की मांग पर सरकार गंभीर : स्वास्थ्य मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here